- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi residents breathe cleanest air with onset of monsoon
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में एक्यूआई 83 पर शहरवासियों को नसीब हुई शुद्ध हवा
हाईलाइट
- देश में तय समय से दो सप्ताह पहले ही मानसून पहुंच गया है।
- मानसून देश की राजधानी दिल्ली के लिए राहत लेकर पहुंचा है।
- शहर के लोगों को अगस्त और सितंबर 2017 के बाद इस हफ्ते साफ और शुद्ध हवा में सांस लेने का मौका मिला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली : देश में तय समय से दो सप्ताह पहले ही मानसून पहुंच गया है। जिससे के चलते देश केअनेक हिस्सों में बारिश हो रही है। जल्दी आने के साथ यह मानसून देश की राजधानी दिल्ली के लिए राहत लेकर पहुंचा है। मानसून से दिल्ली में हुई पहली बारिश से यहां का मौसम सुहावना हो गया है। शहर के लोगों को अगस्त और सितंबर 2017 के बाद इस हफ्ते साफ और शुद्ध हवा में सांस लेने का मौका मिला। शुक्रवार को लोगों को यहां मौसम का लुत्फ लेते देखा गया है।
केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मानसूनी बारिश और हवा ने शहर की वायु की गुणवत्ता को संतोषजनक स्तर पर पहुंचाया है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून के चलते सोमवार को हल्की बारिश हुई। कल भारी बारिश दर्ज की गयी। दिल्ली वासियों ने आखिरी दफा इस तरह की शुद्ध हवा में पिछले साल अगस्त में सांस ली थी।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित ‘सफर’ के वैज्ञानिक गुफरान बेग ने बताया कि आज और आने वाले कुछ दिनों में वायु की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। मानसूनी हवाओं ने धूल भरी हवा को स्वच्छ किया है और इसके चलते ही वायु की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर पहुंच गयी है।
केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के आंकडों के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 83 पर पहुंच गया जो ‘ संतोषजनक ’ है। यह बुधवार को मानसून पूर्व बारिश के बाद इस स्तर पर पहुंचा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 के बीच होने पर ‘ बेहतर ’, 51-100 के बीच ‘ संतोषजनक ’, 101-200 के बीच ‘ औसत ’, 201-300 के बीच ‘ खराब ’, 300-400 के बीच ‘ बहुत खराब ’ और 401-500 के बीच ‘ गंभीर ’ माना जाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl