शशि थरूर के खिलाफ वारंट जारी, शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी पीएम की तुलना

Delhi rouse avenue court issued bailable warrant against shashi tharoor
शशि थरूर के खिलाफ वारंट जारी, शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी पीएम की तुलना
शशि थरूर के खिलाफ वारंट जारी, शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी पीएम की तुलना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के खिलाफ जमानती वांरट जारी किया है। थरूर पर आरोप है कि वो मानहानि के मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता राजीव बब्बर की शिकायत के बाद शशि के खिलाफ यह जमानती वारंट जारी किया।

बता दें केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने बीते वर्ष बेंगलुरु साहित्य के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। थरूर ने कहा था कि पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह है। जिसे आप न अपने हाथ से हटा सकते हैं और न चप्पल से मार सकते हैं। 

 

कोर्ट ने थरूर को 27 नवंबर को पेश होने को कहा था। इसके अलावा उनपर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने शशि थरूर के खिलाफ मानहानि मामला दायर किया था। बब्बर ने कहा था कि थरूर का बयान अपमानजनक था। 
 

 

Created On :   12 Nov 2019 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story