दिल्ली : यमुना नदी में पत्थर से बंधा शव मिला
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में कालिंदी कुंज बैराज पर यमुना नदी में मंगलवार सुबह एक 25 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। शव को रिवरबैंक पर देखा गया, जहां पीसीआर को सूचित किया गया।
मौके पर शाहीनबाग पुलिस पहुंची। जब शव को बाहर निकाला गया तो, शव के पैरों में चारो ओर भारी पत्थर बंधा हुआ था, जिसके पता लगता है कि उसकी हत्या कर शव को पत्थर बांधकर नदी में फेंका गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, उसके लिए आसपास के पुलिस स्टेशनों से लापता रिपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस को शक है कि उस आदमी की हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए उसका शव यमुना में फेंक दिया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   26 Aug 2020 12:30 AM IST