दिल्ली: डॉक्टर सुसाइड केस, आरोपी आप MLA ने कहा- मैं निर्दोष हूं, पहले भी की गई फंसाने की कोशिश

Delhi: Two stranded, including MLA in doctors suicide case, one said, I am innocent
दिल्ली: डॉक्टर सुसाइड केस, आरोपी आप MLA ने कहा- मैं निर्दोष हूं, पहले भी की गई फंसाने की कोशिश
दिल्ली: डॉक्टर सुसाइड केस, आरोपी आप MLA ने कहा- मैं निर्दोष हूं, पहले भी की गई फंसाने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली जिले में शनिवार सुबह डॉ. राजेंद्र सिंह की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया। घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आप विधायक और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी विधायक का नाम प्रकाश जरवाल और जबकि साथी का नाम कपिल नागर है। दोनो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किये जाने की पुष्टि डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने की है।

घटना शनिवार सुबह घटी थी। डॉ. राजेंद्र सिंह का शव घर की छत पर मिला था। डॉ. राजेंद्र सिंह निजी मेडिकल प्रैक्टिस के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड में पानी टैंकर सप्लाई का काम भी करते थे। पुलिस को दिये बयानों में परिवार वालों ने आरोप लगाया कि, काफी समय पूर्व आरोपी विधायक व उसके साथियों ने जलबोर्ड में लगे डॉक्टर राजेंद्र सिंह के टैंकर हटवा दिये थे। साथ ही जलबोर्ड पर देय बकाया मोटी रकम का भुगतान भी नहीं मिलने दिया।

Covid-19 India: देश में पिछले 24 घंटे में 1063 नए मामले, अब तक 507 लोगों की मौत

दक्षिणी जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक शव को सबसे पहले किरायेदार ने देखा था। इस सिलसिले में राजेंद्र सिंह के पुत्र हेमंत ने पुलिस को शिकायत दी थी। डीसीपी ने कहा, पुलिस को मिली शिकायत में बेटे ने बताया कि, उसके पिता 2007 से दिल्ली जलबोर्ड में पानी टैंकर सप्लाई का काम भी करते थे। उनका घर के पास ही दुगार्पुरी में निजी क्लीनिक भी था। डीसीपी के मुताबिक, शिकायतकर्ता हेमंत के बयान पर जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला थाना नेव सराय में दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में प्रकाश जरवाल और उसके साथी कपिल नागर व अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है।

लॉकडाउन: देश में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे ये कामकाज, लिस्ट में देखिए किसे मिली छूट

आरोपी विधायक ने कहा- मैं निर्दोष हूं
इस सिलसिले में घटना के बाद सामने आये आरोपी विधायक (देवली एक्सटेंशन) प्रकाश जरवाल ने एक लिखित बयान मीडिया को जारी किया। बयान में उन्होंने कहा, मैं इस मामले में निर्दोष हूं। मैं पिछले 8-10 महीने से उनसे नहीं मिला हूं। न ही उनसे मेरी बात हुई है। साल 2017 में दो न्यूज चैनलों ने टैंकर माफिया के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसमें उनका नाम आया था। उसके बाद उनकी सभी गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।

दिल्ली: कोरोना वॉरियर्स की संक्रमण से हुई मौत तो मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, इन्हें मिलेगा मुआवजा

मुझे पहले भी फंसाने की कोशिश की गई
जारी लिखित बयान के जरिये आरोपी विधायक प्रकाश जरवाल ने पुन: दोहराया है कि, मुझे पहले भी फंसाने की कोशिश की गई। जैसे मैंने पहले खुद को निर्दोष साबित किया अब भी निर्दोष साबित करके दिखाऊंगा। उधर इस मामले में फंसे प्रकाश जरवाल के साथी कपिल नागर से आईएएनएस ने बात करने की काफी कोशिश की। मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका। हर बार उनका मोबाइल स्विचऑफ ही मिला।

 

Created On :   18 April 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story