दिल्ली हिंसा : पीएफआई का दिल्ली प्रमुख और सचिव गिरफ्तार

Delhi violence: Delhi chief and secretary of PFI arrested
दिल्ली हिंसा : पीएफआई का दिल्ली प्रमुख और सचिव गिरफ्तार
दिल्ली हिंसा : पीएफआई का दिल्ली प्रमुख और सचिव गिरफ्तार
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा : पीएफआई का दिल्ली प्रमुख और सचिव गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद और सचिव मोहम्मद इलियास को दंगों से इनके संबंध के चलते गिरफ्तार किया है। इससे एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में कहा था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के लिए फंडिंग करने वाले दो लोगों पहचान हो गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, हमने मोहम्मद इलियास और परवेज अहमद को दिल्ली में हुए दंगों के दौरान कथित तौर पर लोगों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने कहा, इन दंगों के लिए की गई फंडिंग में भी इनकी भूमिका सामने आई है।

अधिकारी ने आगे कहा कि इलियास की भूमिका नागरिक संशोधन कानून के विराधे में शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को फंडिंग करने को लेकर भी संदेह के घेरे में थी, यह धरना पिछले साल के 15 दिसंबर से चल रहा है।

अहमद पीएफआई का दिल्ली अध्यक्ष है, वहीं इलियास इस संगठन का सचिव है।

इलियास शिव विहार में रहता है और 2020 के विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से एसडीपीआई की टिकट में चुनाव भी लड़ा था।

स्पेशल सेल के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भी पीएफआई द्वारा देश भर में चल रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शनों के कथित तौर पर फंडिंग की जांच कर रहा है।

जनवरी में ईडी ने कहा था कि कुछ ऐसे बैंक खातों की पहचान की गई है, जिनका उपयोग देश भर में सीएए-विरोधी प्रदर्शनों को 120 करोड़ रुपए की फंडिंग करने में हुआ है।

परवेज और इलियास को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।

Created On :   12 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story