- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Deputy CM Manish Sisodia takes charge of Delhi health ministry after Satyendar Jain tested positive for Corona
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय

हाईलाइट
- कोरोना पॉजिटिव पाए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
- अब स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज संभालेंगे मनीष सिसोदिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित होने से नहीं बच सके। कोरोना संकट के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति के कारण अब उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कामकाज संभालेंगे। सिसोदिया दिल्ली में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार की जिम्मेदारी निभाएंगे।
Delhi Deputy CM Manish Sisodia has been given additional charge of the health ministry and other departments allocated to Delhi Minister Satyendar Jain. Jain tested for positive COVID19 yesterday.
— ANI (@ANI) June 18, 2020
सत्येंद्र जैन फिलहाल बिना किसी विभाग के मंत्री रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के लिए कहा है कि, अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके सभी विभागों की जिम्मेदारी ससोदिया को सौंप दी है।
दूसरी बार टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए जैन
सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। बुधवार शाम आई कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। मंगलवार को किया गया यह टेस्ट नेगेटिव निकला। लेकिन बुधवार को दोबारा किए गए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आप के चार विधायक कोरोना संक्रमित
बता दें कि, जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बुधवार को ही कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि आतिशी हल्के लक्षणों के साथ अपने घर पर ही हैं। करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में भाजपा का काढ़ा, फेस मॉस्क, सेनिटाइजर वितरण अभियान शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामलों पर 4 विशेष अदालतें गठित कीं
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के होटलों में लगेंगे कोरोना रोगियों के लिए 35 सौ बेड
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, हालत स्थिर