जनता के असल मुद्दों को चुनावी बहस के केन्द्र में लाने 23 से देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा अभियान  

Desh mera, vote mera, mudda mera campaign starts from 23rd March
जनता के असल मुद्दों को चुनावी बहस के केन्द्र में लाने 23 से देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा अभियान  
जनता के असल मुद्दों को चुनावी बहस के केन्द्र में लाने 23 से देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा अभियान  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जनता के बुनियादी मुद्दों को चुनावी बहस के केन्द्र में लाने के लिए कई सिविल सोसाइटी समूह और जनांदोलन एकजुट होकर 23 मार्च से एक अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। “देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा” के बैनर तले देश के सैकड़ों जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करके किसान, नौजवान और संविधान जैसे असल मुद्दों से भटक चुके राजनीतिक विमर्श को वापिस स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव का कहना है कि कौस सी पार्टी चुनाव जीतती है, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि चुनाव जनता के बुनियादी मुद्दों पर लड़ा जाए। दुर्भाग्यवश पिछले एक महीने में बेरोजगारी, कृषि बदहाली, पर्यावरण, भ्रष्टाचार, सामाजिक सौहार्द और संस्थानों पर आक्रमण के सवालों को पीछे कर दिया गया है। बाकी सभी अहम मुद्दों को राष्ट्रीय सुरक्षा की चादर में छिपाने की कोशिश की जा रही है।

यादव के अनुसार इस अभियान के जरिए सरकार के पांच साल के कामकाज की समीक्षा होगी, सत्ता में बैठी पार्टी से जवाब, हिसाब और लेखाजोखा लिया जायेगा। लोकसभा चुनावों को हम भावनात्मक मुद्दों की बलि नही चढ़ने देंगे।

यादव ने बताया कि यह अभियान चुनाव संपन्न होने तक चरणबद्ध तरीके से चलेगा। अभियान के पहले चरण में इसकी शुरुआत आसाम के तिनसुकिया में होगी और इसका समापन देर रात महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक आदिवासी सम्मेलन के साथ संपन्न होगा। चुनाव के दौरान देश के 18 राज्यों के 400 से अधिक केन्द्रों पर जिसमें पुणे, इंदौर, भोपाल समेत अन्य शहरों के केन्द्र शामिल हैं, विभिन्न रुपों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Created On :   22 March 2019 8:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story