छात्रों को चारा बना रहीं हताश अराजक ताकतें : भाजपा
- छात्रों को चारा बना रहीं हताश अराजक ताकतें : भाजपा
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। जेएनयू में रविवार को वामदल समर्थक छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए छात्रों को चारे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
जेएनयू में हिंसा की घटना में कई छात्रों के घायल होने के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने भी प्रतिक्रिया देते हुए वारदात की निंदा की है।
भाजपा ने रविवार की रात 10.35 पर जारी बयान में कहा, हम जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा की निंदा करते हैं। यह अराजक ताकतों का हताशा में किया गया कृत्य है, जो अपने सिकुड़ती राजनीति को बचाने के लिए छात्रों को तोप के चारे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
उधर, भाजपा के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, आखिर कैसे कुछ लेफ्ट एक्टिविस्ट, जो कि न जेएनयू के छात्र हैं और न ही प्रोफेसर हैं, कैंपस में घुस जाते हैं, वे हमेशा कैंपस में हिंसा करने की फिराक में रहते हैं।
Created On :   6 Jan 2020 1:00 AM IST