संतान उत्पत्ति और गड़ा खजाना दिलाने वाले 'ढोंगी बाबा' का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सौंसर के तिनखेड़ा में बीते सप्ताह कमलाकर जिचकार को संतान उत्पत्ति के लिए भभूति देने व गड़ा खजाना निकालने के टोटके के लिए 15 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ढोंगी बाबा के चेले से ठगी के तीन लाख रुपए बरामद किए हैं और उसकी रिमांड दो दिन के लिए और बढ़ा दी है। आरोपी से पुलिस को दो लाख रुपए और बरामद होने की उम्मीद है।
पुलिस ने मांमले की जांच के दौरान आरोपी जगदीश गिरी के एक चेले नागपुर खापरी निवासी धीरज चंद्रावत 28 वर्ष को गिरफ्तार किया और उसके पास से ठगी के १५ लाख रुपए में से 3 लाख रूपए जब्त किए है। पूछताछ के बाद पुलिस सोमवार को आरोपी धीरज को लेकर खापरी गई और उसके मकान की आलमारी से रुमाल में बांधकर रखे तीन लाख रुपए जब्त किए हैं। पूछताछ में धीरज ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने बाबा से मिले रुपयों में से २ लाख रुपए अपने एक रिश्तेदार को भी दिए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दो दिन की रिमांड और बढ़ा दी है। जिससे दो लाख रुपए और जब्त किए जा सकें।
अब तक पांच लाख जब्त हुए
ठगी के मामले में पुलिस ने अब तक पांच लाख जब्त कर पाई है। संतान उत्पत्ति के लिए राख की पुडिय़ा देने वाली सावनेर की महिला की गिरफ्तारी के समय उससे दो लाख जब्त किए है। बाबा के चेले से 3 लाख जब्त किए है। पाखंड के मायाजाल का मुख्य सरगना नागपुर के खापरी निवासी 45 वर्षिय जगदीश गिरी बाबा फरार है। ठगी के मामले के तीन सुत्रधारों में से पुलिस ने अब तक राख के नाम पर दवा देने वाली सावनेर के ताजुददीन बाबा औषधालय की 45 वर्षीय प्रभा चौरे व धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लोधीखेड़ा के थाना प्रभारी जीए उईके ने मामले में कहा कि ठगी के इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से तीन लाख रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपी से ढोंगी बाबा के संबंध में पूछताछ जारी है आरोपी धीरज से और रुपए बरामद होने की संभावना है, इसीलिए उसकी रिमांड अवधि बढ़ाई गई है।
Created On :   19 March 2018 11:52 PM IST