दिग्विजय ने सरकार को दी चुनौती, 'पुलवामा को दुर्घटना कहा, साहस है तो केस करें'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने वाले ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ राजनीतिक गलियारों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी की आलोचना हो रही है। अब दिग्विजय सिंह ने खुद इस मामले पर मोदी सरकार को खुली चुनौती दे दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, उन्होंने पुलवामा हमले को दुर्घटना बताया, अगर किसी में साहस है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए।
केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुलवामा को बताया "दुर्घटना"
वहीं, बीजेपी नेता और यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें केशव प्रसाद मौर्य हरियाणा में पत्रकारों से कह रहे हैं, "पुलवामा हमले में सुरक्षा में चूक शब्द का प्रयोग यहां के पत्रकारों को नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, सुरक्षा में चूक नहीं हुई थी लेकिन हां एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटी थी।
UP Dy CM KP Maurya in Rohtak:Suraksha mein chuuk nahi hai,ye ek barhi durghatna hamare CRPF ke jawano ke sath gati thi.Iss sambandh mein PM ji ne bathaya hai ki sarkar ki oar se sena ko puri choot di gai hai, jo karwayi karna hai,jab karwayi karna hai vo sena karegi. (21.02.2019) pic.twitter.com/SrLkmee3ck
— ANI (@ANI) March 6, 2019
साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, "मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं, वह मैंने दिल्ली से किया था, जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।"
मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं देशद्रोही मानते हैं वह मैंने दिल्ली से किया था जहॉं की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
एक ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं आपके अनेक बीजेपी नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं।
मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
दिग्विजय ने कहा, पुलवामा आतंकी हमले को मैंने दुर्घटना कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए। केशव मौर्य का बयान कृपया सुनें। मोदी व उनके मंत्रीगण मौर्य के बारे में क्या कहेंगे।
पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से ले कर ३ केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले के बाद हुई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि, आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में खुफिया तंत्र की नाकामी के बारे में क्या कार्रवाई की, कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है देश को अवगत नहीं कराया। क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को जिम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या एनएसए, आईबी चीफ, और रॉ चीफ से आपने स्पष्टीकरण मांगा?
आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में Intelligence Failure के बारे में क्या कार्यवाही की, कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है देश को अवगत नहीं कराया। क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या NSA, IB Chief, और Raw Chief से आपने स्पष्टीकरण माँगा?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
दुर्घटना वाले बयान के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासियों और विशेष तौर पर उसमें शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है।
पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासीयों और विशेष तौर पर उस में शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने जैश के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले को लेकर ट्वीट में लिखा था, पुलवामा "दुर्घटना" के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई Air Strike के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है।
किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
Created On :   6 March 2019 9:10 AM IST