तो दिग्विजय अमिताभ को मात दे देते : विजयवर्गीय

Digvijay would have defeated Amitabh: Vijayvargiya
तो दिग्विजय अमिताभ को मात दे देते : विजयवर्गीय
तो दिग्विजय अमिताभ को मात दे देते : विजयवर्गीय
हाईलाइट
  • तो दिग्विजय अमिताभ को मात दे देते : विजयवर्गीय

भोपाल, 18 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बेंगलुरु पहुंचकर विधायकों से मुलाकात करने की कोशिशों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है। उनका कहना है कि अगर दिग्विजय सिंह बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात कर देते।

विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु पहुंचकर धरना देने पर बुधवार को ट्वीट कर तंज कसा है और कहा, बेंगलुरु में नौटंकी ! हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में है। यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन जी को भी मात कर देते!

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ बेंगलुरु पहुंचे और उन 22 विधायकों से मुलाकात करना चाहा जो बेंगलुरु में हैं लेकिन मुलाकात न कराए जाने पर दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए, उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।

ज्ञात हो कि, राज्य के 22 विधायक इन दिनों बेंगलुरु में है। यह सभी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इन स्थितियों में भाजपा का आरोप है कि, सरकार अल्पमत में है, वहीं कांग्रेस की ओर से भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Created On :   18 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story