दिवाली पर गुरुग्राम दमकल विभाग को 28 जगहों से आई कॉल
- दिवाली पर गुरुग्राम दमकल विभाग को 28 जगहों से आई कॉल
गुरुग्राम, 15 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम दमकल विभाग को दिवाली पर आग लगने की घटनाओं से संबंधित 28 बार कॉल की गई। हालांकि किसी भी घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
शनिवार को शाम 6 बजे से रविवार तड़के 4.15 बजे तक आग से संबंधित घटनाओं के लिए करीब 28 बार कॉल की गई।
जिला अग्निशमन अधिकारी सत्यवान समरीवाल ने कहा, हमने दिवाली पर्व के दौरान विभिन्न जिलों से आग लगने से संबंधित 28 कॉल प्राप्त की। अग्नि विभाग को 10 कॉल भीम नगर, सात कॉल सेक्टर 29, छह कॉल सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र, वहीं आईएमटी मानेसर औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग विहार और पटौदी क्षेत्र से एक-एक कॉल प्राप्त हुई।
अधिकारियों ने बताया कि दिवाली में आग लगने की घटना में सेक्टर 67 में एक स्कूल बस और तीन पाक्र्ड कार जलकर खाक हो गईं।
समरीवाल ने कहा, दिवाली पर्व को देखते हुए हम किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार थे। जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली, हमारे दमकल कर्मियों को हमने तत्काल घटनास्थल पर भेजा और उन्होंने 15-20 मिनट में आग बुझा दी।
उन्होंने कहा, 2019 की दिवाली में, गुरुग्राम दमकल विभाग ने करीब 50 कॉल रिसीव की थी।
आरएचए/एसजीके
Created On :   15 Nov 2020 7:31 PM IST