द्रमुक ने 27 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई
By - Bhaskar Hindi |24 July 2020 12:01 PM IST
द्रमुक ने 27 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई
हाईलाइट
- द्रमुक ने 27 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई
चेन्नई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने 27 जुलाई को यहां एक ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान सत्तारूढ़ सरकार की लापरवाही पर चर्चा की गई है।
ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की अध्यक्षता वाली तमिलनाडु सरकार की प्रशासनिक विफलता पर भी चर्चा होगी।
द्रमुक द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता इसके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन करेंगे जो राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं।
द्रमुक के राजनीतिक सहयोगियों जैसे कांग्रेस, एमडीएमके, वीसीके, दो वामपंथी दलों और अन्य के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।
Created On :   24 July 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story