द्रमुक झूठे मामलों से डरने वाला नहीं : स्टालिन
चेन्नई, 23 मई (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने शनिवार को पार्टी के नेता और सांसद आर.एस.भारती की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि द्रमुक झूठे मामलों से डरने, दबने वाला नहीं है।
यहां जारी एक बयान में, स्टालिन ने कहा कि भारती ने पार्टी कार्यालय में दिए गए अपने भाषण के लिए स्पष्टीकरण दिया था और खेद भी व्यक्त किया था।
स्टालिन ने कहा कि मामले से जुड़ी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में दो मामले हैं।
द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी की अगुवाई वाली अन्नाद्रमुक सरकार ने भारती को गिरफ्तार करवाया है, जो कि शर्मनाक है।
तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने कहा कि भारती ने सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की थी और इसलिए उनकी गिरफ्तारी ध्यान हटाने के लिए की गई है।
Created On :   23 May 2020 2:00 PM IST