DMK की आम परिषद बैठक में 28 अगस्त को अध्यक्ष चुने जा सकते हैं स्टालिन

DMK की आम परिषद बैठक में 28 अगस्त को अध्यक्ष चुने जा सकते हैं स्टालिन
हाईलाइट
  • 28 अगस्त को डीएमके की आम परिषद बैठक में नया चेहरा चुना जाना है।
  • एम. करुणानिधि के निधन के बाद से ही स्टालिन पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
  • पार्टी महासचिव के अनबाझागन ने आम परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यों से बैठक में हिस्सा लेने को कहा है।

डिजिटल डेस्क, चेन्नै। द्रविण मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे एमके स्टालिन को जल्द पार्टी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एम. करुणानिधि के निधन के बाद से ही स्टालिन पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 28 अगस्त को डीएमके की आम परिषद बैठक में नया चेहरा चुना जाना है। पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी मुख्यालय "अन्ना अरिवालयम" में होने वाली बैठक में नया अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। पार्टी महासचिव के अनबाझागन ने आम परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यों से बैठक में हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी की कुड्डालूर पश्चिम जैसी जिला इकाइयों ने स्टालिन को अध्यक्ष बनाने के लिए पहले ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है। स्टालिन का पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय है तो पार्टी के प्रधान सचिव दुरैमुरुगन को पार्टी का कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया जा सकता है।

Created On :   21 Aug 2018 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story