‘ड्राईवर के पास लर्निंग लाइसेंस तक नहीं, गड्ढे में गिर जाएगी महागठबंधन की गाड़ी’
- गड्ढे में गिर जाएगी महागठबंधन की गाड़ी-नकवी
डिजिटल डेस्क,मुंबई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि महागठबंधन की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के पास तो लर्निंग लाइसेंस भी नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सही तरीके से चल रहा है और आगे भी चलेगा। यदि कुछ छोटी मोटी दिक्कतें होंगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा। शनिवार को बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हुनर हाट के उद्धाटन के मौके पर नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाबंधन की गाड़ी पर जो व्यक्ति बैठा है उसके पास लर्निंग लाइसेंस भी नही। वह इस गाड़ी को किस गढ्ढे में गिराएगा भरोसा नही है।
राहुल पप्पू से गप्पू बन गए
केंद्रीय मंत्री नकवी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे अब पप्पू से गप्पू बन गए हैं। फारूख अब्दुल्ला ने बयान दिया था कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे हैं। इस बयान पर नकवी ने प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने सही कहा कि वे अब पप्पू नहीं रहे हैं। अब वह पप्पू से गप्पू बन गए हैं और पप्पू से लेकर गप्पू का उनका सफर झूठ का झुनझुना लेकर हुआ है।
हनुमान सिर्फ बजरंगबली
हनुमान की जाति को लेकर उपजे विवाद की बाबत उन्होंने कहा कि हनुमान को सिर्फ मैं बजरंग बली के तौर पर ही जानता हूं, जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वो ठीक नही है। सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा कांग्रेस कर सकती है, क्योंकि वह सुपर कोर्ट है।
डेटा जांच के नियम से क्यों डर रही कांग्रेस
केंद्र सरकार द्वारा 10 सुरक्षा एजेंसियों को लोगों के मोबाइल व कम्प्यूटर डेटा की जांच संबधी अधिकार दिए जाने पर नकवी ने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर ही इस तरह की जांच होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसी को डरने की जरूरत नही। केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस और दूसरी पार्टियां इससे डरी हुई क्यों हैं। अभिनेता नसरुद्दीन शाह ने बयान की बाबत नकवी ने कहा कि इस देश में किसी को डरने की जरूरत नही है ये देश सबसे ज्यादा सहिष्णु है।
Created On :   22 Dec 2018 6:12 PM IST