Drugs Case: कॉमेडी 'क्वीन' भारती सिंह को NCB ने गिरफ्तार किया, घर और ऑफिस से 86.5 ग्राम गांजा मिला, पति के साथ गांजा लेने की बात कबूली    

Drugs case: Comedy Queen Bharti Singh arrested by NCB
Drugs Case: कॉमेडी 'क्वीन' भारती सिंह को NCB ने गिरफ्तार किया, घर और ऑफिस से 86.5 ग्राम गांजा मिला, पति के साथ गांजा लेने की बात कबूली    
Drugs Case: कॉमेडी 'क्वीन' भारती सिंह को NCB ने गिरफ्तार किया, घर और ऑफिस से 86.5 ग्राम गांजा मिला, पति के साथ गांजा लेने की बात कबूली    
हाईलाइट
  • NCB ने भारती के प्रोडक्शन ऑफिस और घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया
  • पूछताछ में भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ गांजा लेने की बात कुबूल की

डिजिटल डेस्क, मंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड में ड्रग्स लेने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। शनिवार को NCB ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ गांजा लेने की बात कुबूल की है। हर्ष से पूछताछ जारी है और उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। NCB ने भारती के प्रोडक्शन ऑफिस और घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है। भारती को आज रात एनसीबी ऑफिस में रखा जाएगा और कल अदालत में पेश किया जाएगा 

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आईएएनएस को बताया, हमने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से करीब 86 ग्राम मारिजुआना (गांजा) पाया गया है। उनके पति हर्ष लिंबाचिया से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। हम आपको आगे के घटनाक्रम की जानकारी देंगे। प्रतिबंधित ड्रग्स (मारिजुआना) के वाणिज्यिक मात्रा में होने की बात कही गई है, जो कि छापेमारी के दौरान उनके घर से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि भारती ने कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने की बात कबूल की है।  

पूछताछ के लिए NCB दफ्तर पहुंचीं भारती।

एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई। NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। इससे पहले, ड्रग्स केस में 20 नवंबर को अर्जुन रामपाल NCB के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई। अर्जुन से पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिन पूछताछ की गई थी। रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल की भी गिरफ्तारी हुई थी, वह 25 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में है।

अर्जुन रामपाल के घर में हुई थी छापेमारी
मालूम हो कि इससे पहले एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल के घर भी छापेमारी की थी। इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए गए थे और अर्जुन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था। इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को भी उनके आवास से गिरफ्तार किया था। वहीं एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिवइन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्र‍िएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को भी गिरफ्तार किया था।

कौन हैं भारती सिंह?
भारती सिंह एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्ट्रेस हैं। वे "द कपिल शर्मा शो" में नजर आती हैं। भारती ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबचिया से शादी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शो में काम किया किया, जिनमें कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं।

ड्रग मामले में अब तक कई सेलेब्स से पूछताछ कर चुकी एनसीबी
अब तक ड्रग्स कनेक्शन में कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। सारा अली खान, रकुल प्रीत और दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स से एनसीबी की टीम पूछताछ कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत केस के तहत पहले एनसीबी ने सबसे बड़ा एक्शन रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार के लिया था। गिरफ्तारी के करीब एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती को बेल मिली थी।
 

Created On :   21 Nov 2020 3:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story