उप्र : ट्रक से कुचल कर बुजुर्ग महिला की मौत, 6 माह का बच्चा बेदाग बचा

Due to the death of an elderly woman by crushing truck, 6-month-old child remains untimely
उप्र : ट्रक से कुचल कर बुजुर्ग महिला की मौत, 6 माह का बच्चा बेदाग बचा
उप्र : ट्रक से कुचल कर बुजुर्ग महिला की मौत, 6 माह का बच्चा बेदाग बचा
हाईलाइट
  • वहीं छह माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं लगी
  • बांदा जिले में नरैनी कस्बे के कालिंजर मार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई
बांदा, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बांदा जिले में नरैनी कस्बे के कालिंजर मार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं छह माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं लगी।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया, नरैनी कस्बे के कालिंजर मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल (बाइक) सवार घियामऊ निवासिनी बुजुर्ग महिला अल्ला रक्खी (68) अपने छह माह के पोते के साथ सड़क पर गिर गई, जिसकी ट्रक से कुचल कर उसकी मौत हो गई।

इस दुर्घटना में छह माह के बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई है। मोटरसाइकिल पर मृत महिला के अलावा उसके बेटे-बहू और पोता (6 माह) सवार थे।

सिंह ने बताया, दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

-- आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story