- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Earthquake hits parts of Assam, Bihar, Jammu Kashmir, Tremors also felt in parts of West Bengal
दैनिक भास्कर हिंदी: असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके, 5.5 रिक्टर था पैमाना
हाईलाइट
- बुधवार सुबह 5.15 बजे जम्मू एवं कश्मीर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
- लद्दाक क्षेत्र के कारगिल कस्बे से 199 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है
- 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई राज्यों में आज (बुधवार) भूकंप के झटके महसूस किए गए, इनमें पश्चिम बंगाल, नागालैंड, बिहार और असम शामिल हैं। जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, वो घर से बाहर निकलने लगे। असम के कुछ हिस्सों में 5.5 रिक्टर पैमाने के तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए।
Earthquake measuring 5.5 on the Richter scale hits parts of Assam. Tremors also felt in parts of West Bengal; visuals from Siliguri. pic.twitter.com/pixNPJ85or
— ANI (@ANI) September 12, 2018
इससे पहले बुधवार सुबह 5.15 बजे जम्मू एवं कश्मीर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। लद्दाख क्षेत्र के कारगिल से 199 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।
हरियाणा के झज्जर में भी सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर में 3.1 मापी गई। इन झटकों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि 10 सितंबर को यूपी के मेरठ और दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके सुबह छह बजकर 28 मिनट पर आए थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरु में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान-माल की हानि नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: चार माह बाद फिर कांपा सिंगरौली, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडोनेशिया में भूकंप से 82 लोगों की मौत, सुनामी की चेतावनी जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: अविश्वास प्रस्ताव से पहले गिरिराज का राहुल पर तंज - भूकंप के लिए तैयार रहें
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके