किसान कर्ज माफी के लिए 'एकमुश्त निपटान योजना', 30 जून आखिरी तारीख

Ek must niptan scheme for karz mafi of farmers in maharashtra
किसान कर्ज माफी के लिए 'एकमुश्त निपटान योजना', 30 जून आखिरी तारीख
किसान कर्ज माफी के लिए 'एकमुश्त निपटान योजना', 30 जून आखिरी तारीख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की कर्ज माफी की एकमुश्त निपटान योजना (वन टाइम सेटलमेंट, ओटीएस) का लाभ प्रदेश के किसान अब 30 जून तक उठा सकेंगे। जबकि कर्ज माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए किसानों को फार्म भरने के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया है। प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है।

किसान कर्ज माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन और एकमुश्त निपटान योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। इसके मद्देजनर सरकार ने दोनों योजनाओं की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने एकमुश्त निपटान योजना की अवधि दो महीने और बढ़ा दिया है। इससे एकमुश्त निपटान योजना के लिए पात्र किसान जून महीने तक लाभ ले सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने वाले किसानों को दिया 14 अप्रैल तक का समय
प्रदेश में जिन किसानों का बकाया कर्ज 1.50 लाख रुपए से ज्यादा है। ऐसे किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना लागू की गई है। उदाहरण के रूप में यदि किसी किसान का 5 लाख रुपए का कर्ज बकाया है। तो उस किसान को अपने बैंक खाते में पहले 1.50 लाख रुपए जमा करवाना होता है।

इसके बाद 3.50 लाख रुपए की बकाया राशि सरकार जमा करवाती है। लेकिन राज्य में एकमुश्त निपटान योजना के लिए पात्र किसान पहले 1.50 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण सरकार को योजना की अवधि को बढ़ाना पड़ रहा है। जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके।

Created On :   1 April 2018 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story