लोकसभा 2019: EC ने लिया गूगल का सहारा, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Election Commission given online voter registration option, Register to vote ahead of the 2019 elections, voter registration
लोकसभा 2019: EC ने लिया गूगल का सहारा, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लोकसभा 2019: EC ने लिया गूगल का सहारा, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही चुनाव आयोग ने भारतीय नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग इसके लिए गूगल का सहारा ले रहा है। आयोग ने गूगल होम पेज के नीचे यानी की जहां आप कुछ सर्च करते हैं वहां (Register to vote ahead of the 2019 elections) दे दिया है। इसको क्लिक करते ही आपके पास ये जानकारी आ जाएगी आपको वोट के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर करना। 

ये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
चुनाव आयोग भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दे रही है जहां अगर आप 18 साल के हो गए हैं तो आप अपने आप जनरल वोटर में नामांकन कर सकते हैं।  इसके लिए आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल में जाकर फॉर्म 6 भरना होगा। 

रजिस्ट्रेशन के लिए ये है वैधता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम आयुसीमा 18 साल होनी चाहिए।
  • जहां नामांकन करना है वहां के निवासी होने चाहिए।
  • निर्वाचक हैं तो आप नामांकन नहीं कर सकते।
  • अगर ऊपर के सभी मानदंड पूरे करते हैं तो आप nsvp.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

 

ऐसे चेक कर सकते रजिस्ट्रेशन 
आपको रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए https://electoralsearch.in/ पर जाना होगा। 

 

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

 

  • फॉर्म 6 की दो कॉपी को पहले भरें। ये फॉर्म आप इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर/ असिस्टेंट इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर या बूथ लेवल ऑफिसर से ले सकते हैं।
  • किसी भी मदद के लिए आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं। इससे पहले आपको अपना एसटीडी कोड लगाना होगा। 
  • अपलिक्शन में दो डाक्यूमेंट लगाने होंगे तो वहीं ऊपर दिए गए लोगों से भी पूछना होगा। इसे सीधे पोस्ट भी किया जा सकता है या फिर बूथ लेवल ऑफिसर को दिया जा सकता है।


 

Created On :   15 March 2019 4:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story