माफिया टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने कमल नाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया

Election Commission removed Kamal Nath from the list of star campaigners on mafia comment
माफिया टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने कमल नाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया
माफिया टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने कमल नाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया
हाईलाइट
  • माफिया टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने कमल नाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को भारत निर्वाचन आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद हालिया मध्य प्रदेश उपचुनाव अभियान में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से कमल नाथ का नाम रद्द कर दिया है।

कमल नाथ ने कथित तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोग ने स्टार प्रचारकों की सूची से कमल नाथ का नाम रद्द किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि जारी की गई सलाह की पूरी तरह से अवहेलना करने पर यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने कहा कि यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा खुद को जनता का पुजारी बताए जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कमल नाथ ने कहा था कि जनता को भगवान और खुद को पुजारी बताने वालों के असली भगवान माफिया-मिलावटखोर बन चुके हैं। चुनाव आयोग ने इसे संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है।

यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी टिप्पणियों के लिए चर्चा में आए हों। भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर भी काफी विवाद हुआ था, जब उन्होंने भाजपा नेता को कथित तौर पर आइटम कह दिया था।

मध्य प्रदेश में 25 विधायकों के इस्तीफे और तीन विधायकों की मौत के बाद 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

एकेके/जेएनएस

Created On :   30 Oct 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story