जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
  • पुलिस को इलाके में आतंकियों के होने की पक्की जानकारी मिली थी
  • शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने  मंगलवार तड़के आतंकियों को घेर लिया था। यह मुठभेड़ शोपियां जिले के नंदीगामा इलाके में चल रही थी। पुलिस को इलाके में आतंकियों के होने की पक्की जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच इस मुठभेड़ में दोनों ही तरफ से जमकर गोलाबारी हुई। 


आतंकियों के छिपे होने का था इनपुट
खुफिया एजेंसियों को शोपियां के नंदीगामा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। खुफिया एजेंसियों की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने रात से ही इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी।  वहीं आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। शोपियां में फिलहाल फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। 

रविवार को भी हुई थी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।

आतंकियों के छिपे होने के मिली थी सूचन
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह शोपियां के जैनापुरा इलाके में यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस को इलाके में आतंकियों के होने की पक्की जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

 

 

Created On :   20 Nov 2018 9:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story