जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , 1 आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • गुरूवार रात आतंकियों ने वन विभाग के अधिकारी कि की हत्या।
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी।
  • पुलिस और सेना की सयुंक्त टीम ने अनंतनाग के कोकेरनाग में 3 आतंकियों को घेरा।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अनंतनाग के कोकेरनाग में 3 आतंकियों को पकड़ लिया है, जबकि एक आतंकी मार गिराया है। इससे पहले गुरुवार की रात में जम्मू कश्मीर के ही बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। जम्मू पुलिस के मुताबिक, ‘आतंकवादी टन्गमर्ग के जंडपाल इलाके में स्थित तारिक अहमद मलिक के घर में घुस आये और उन्हें गोली मार दी’। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी यूसुफ डार उर्फ कंटरू की संलिप्तता सामने आई है।

 

 

 

बकरीद के दिन भी जम्मू में पत्थरबजों और सुरक्षाबलों की बीच हिंसक झड़प देखी गई है। इसके साथ आतंकी गतिविधियां भी सामने आ रही थी। जम्मू बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की है। बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को जवानों ने एक आतंकवादी को मारा गिराया था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया के मुताबिक आतंकवादी उड़ी सेक्टर के कस्तूरी नगर इलाके में मारा गया था। जहां सुरक्षा अभियान चल रहा है।" इससे पहले 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार सेक्टर के पास सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था। कई दिनों से जारी तनाव के बीच नियंत्रण रेखा के रास्ते घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इस ऑपरेशन के बाद तंगधार में सेना और पैरा फोर्सेज की टीम बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के पूरी तरह खात्मे के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। 17 मई से 14 जून के बीच जम्मू-कश्मीर में कुल 62 आतंकी घटनाएं हुई। हालांकि रमजान महीने में भारत सरकार के कहने पर सेना की ओर ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन रमजान का महीना खत्म होने के बाद सेना का ऑपरेशन ऑल आउट फिर से शुरु किया।

Created On :   24 Aug 2018 2:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story