झारखंड में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार
- झारखंड में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार
रांची, 15 जुलाई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को झारखंड के सिमडेगा जिले में एक इंजीनियर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, ग्रामीण इंजीनियरिंग संगठन (आरईओ) में एक्जक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को एक बिल पास करने के लिए एक निजी कंपनी के मालिक से एक लाख रुपये नकद लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
लक्ष्मी एंटरप्राइजेज के मालिक हेमंत कुमार ने इंजीनियर के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।
हेमंत ने आरोप लगाया था कि आरईओ इंजीनियर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनाई गई सड़क के बिल को पास करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी।
एसीबी टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और अरविंद कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक लाख रुपये के अलावा, एसीबी टीम ने अरविंद के पास से 80,000 रुपये भी जब्त किए।
इंजिनियर को पूछताछ के लिए रांची लाया गया है।
Created On :   15 July 2020 7:31 PM IST