ढाई लाख छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू, मदद कर रहा है डीयू
- ढाई लाख छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू
- मदद कर रहा है डीयू
नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी और एमफिल की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही हैं।
इन परीक्षा के लिए देशभर के 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की यह परीक्षाएं तीन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। यह प्रवेश परीक्षाएं 11 सितंबर तक ली जाएंगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर कोरोना संक्रमण रोकथाम के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
9 अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के अलावा एमफिल-पीएचडी के सभी कोर्स के लिए लगभग 2.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। तीन शिफ्ट में सुबह 8 बजे से 10 बजे, दोपहर 12 बजे से 2 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है।
जिन छात्रों की परीक्षा 8 बजे से है उन्हें 7.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना है। रोहिणी में रहने वाले एक छात्र संतोष ने कहा, मेरा परीक्षा केंद्र गुरुग्राम है। कोरोना संकट काल में रोहिणी से गुरुग्राम आना-जाना न केवल कठिन हो रहा है, बल्कि काफी खर्चीला भी है।
पूर्वी दिल्ली निवासी छात्रा पूजा शर्मा ने कहा, मेरा परीक्षा केंद्र घर से 30 किलोमीटर दूर है। कोई निजी वाहन न होने के कारण मैं परीक्षा में शामिल नहीं हुई।
डीयू दाखिला शाखा की डीन प्रोफेसर शोभा बगई ने कहा, जिन छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने के लिए ईमेल भेजा था, उनके सेंटर बदले भी गए हैं। छात्रों की सहूलियत को देखते हुए एक से दो सितंबर तक जितनी शिकायतें आईं, उनका समाधान किया गया। जहां तक बात परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की है, तो प्रवेश पत्र लेकर आवंटित केंद्रों तक जाने वाले छात्रों को कहीं भी रोका नहीं जा रहा है। फिर भी अगर छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो, वे हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम छात्रों के लिए उपलब्ध हैं और उनकी हर समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
वहीं एनडीए के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में छात्रों समेत सुरक्षाकर्मी एवं अन्य सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। छात्रों को सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
-- आईएएनएस
जीसीबी/एएनएम
Created On :   7 Sept 2020 7:30 PM IST