नौकरीपेशा लोगों को सरकार की सौगात, प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर बढ़ाकर की 8.65 %

नौकरीपेशा लोगों को सरकार की सौगात, प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर बढ़ाकर की 8.65 %
हाईलाइट
  • 2018-19 के लिए प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दी गई है।
  • मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा।
  • लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर बढ़ा दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर बढ़ा दी है। गुरुवार को इसका ऐलान किया गया। मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा। 2017-18 में अंशधारकों को पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दिया जाता था। 2018-19 के लिए प्रॉविडेंट फंड पर ब्‍याज दर 8.65 फीसदी कर दी गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सीबीटी के सभी सदस्यों की हामी के बाद पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस प्रस्ताव को अब मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद यह दर लागू हो जाएगी। ईपीएफओ ने 2017-18 में ब्याज दर 8.55 प्रतिशत रखी थी जो कि पांच साल की सबसे कम ब्याज दर थी। वहीं 2016-17 में ब्याज दर 8.65 प्रतिशत और 2015-16 में 8.8 प्रतिशत रखी थी। 2014-15 की बात करें तो ब्याज दर 8.75 प्रतिशत थी। यही ब्याज दर 2013-14 में भी थी। जबकि 2012-13 में ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी।

इससे पहले मंगलवार को कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी थी। कैबिनेट ने कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 9168.12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनधारकों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। 

Created On :   21 Feb 2019 6:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story