ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए शुरू की नई सेवा 

EPFO launches new service for pensioners through umang app
ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए शुरू की नई सेवा 
ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए शुरू की नई सेवा 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय श्रम मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उमंग एप के जरिए पेंशनभोगियों के लिए अब व्यू पेंशन पासबुक सेवा की शुरूआत की है। इस नई सेवा के जरिए पेंशनभोगी आसानी से अपने पेंशन खाते का विवरण प्राप्त कर सकेंगे। ईपीएफओ के मुताबिक व्यू पासबुक विकल्प को क्लिक करने के बाद संबंधित पेंशनभोगी को पीपीओ नंबर और अपने जन्मदिन दर्ज करना पड़ता है।

इन जानकारियों का सत्यापन होने के बाद संबंधित पेंशनभोगी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद पेंशनर पासबुक संबंधित पेंशनभोगी क विवरण जैसे उसके नाम, जन्मदिन और उसके खाते में डाली गई पिछली पेंशन रकम से संबंधित जानकारियां दिख जाएगी। ईपीएफओ के एक अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष के हिसाब से संपूर्ण पासबुक विवरण डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

उमंग एप के जरिए कई सुविधाएं 
गौरतलब है कि ईपीएफओ अपने सदस्यों को उमंग एप के जरिए पहले से कई सुविधाएं दे रहा है। इनमें कर्मचारी केन्द्रित सेवाएं (ईपीएफ पासबुक देख पाना, क्लेम करने की सुविधा क्लेम पर नजर रखने की सुविधा), नियोक्ता केन्द्रित सेवाएं (प्रतिष्ठान की आईडी के जरिए भेजी गई रकम का विवरण प्राप्त करना, टीआरआरएन की ताजा स्थिति से अवगत होना), सामान्य सेवाएं, मिस्ड कॉल देकर खाते का विवरण जानना, पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण को अद्यतन करना और ई केवाईसी सेवाएं शामिल हैं।

Created On :   3 May 2018 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story