दक्षिण रेलवे का एरा गुंटला सेक्शन 2021 तक सौर ऊर्जा संचालित रेल खंड होगा

Era Guntla section of Southern Railway to be solar powered rail section by 2021
दक्षिण रेलवे का एरा गुंटला सेक्शन 2021 तक सौर ऊर्जा संचालित रेल खंड होगा
दक्षिण रेलवे का एरा गुंटला सेक्शन 2021 तक सौर ऊर्जा संचालित रेल खंड होगा
हाईलाइट
  • दक्षिण रेलवे का एरा गुंटला सेक्शन 2021 तक सौर ऊर्जा संचालित रेल खंड होगा

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण रेलवे का नांदयाल- एरा गुंटला सेक्शन 2021 तक एक हजार मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन कर लेगा। ऐसा होने के बाद दक्षिण रेलवे का एरा गुंटला सेक्शन इस रीजन का पहला सोलर पावर से चलने वाला सेक्शन हो जाएगा।

रेलवे के मुताबिक, इस खंड में सभी आठ स्टेशनों को सोलर पैनल से जोड़ दिया गया है, जिससे सभी स्टेशनों पर बिजली मिल पाएगी। इसके साथ ही इस खंड पर पवन ऊर्जा का भी उत्पादन किए जाने की योजना है।

नांदयाल-एरा गुंटला रेल खंड पर 2016 में ही पैसेंजर सेवा शुरू हो गई थी।

ध्यान रहे कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारतीय रेलवे के उल्लेखनीय प्रयासों का जिक्र करते हुए जून 2019 में ही राज्य सभा में कहा था कि अगले दस साल के भीतर ही रेलवे को ग्रीन बना दिया जाएगा।

Created On :   9 Jan 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story