गोगोई बोले, पूरे देश में NRC की जरूरत, लेकिन जिस तरह लागू कर रहे उससे गृहयुद्ध होगा

Ex cm of assam gogoi said, bjp did not have a clear vision on NRC
गोगोई बोले, पूरे देश में NRC की जरूरत, लेकिन जिस तरह लागू कर रहे उससे गृहयुद्ध होगा
गोगोई बोले, पूरे देश में NRC की जरूरत, लेकिन जिस तरह लागू कर रहे उससे गृहयुद्ध होगा
हाईलाइट
  • एनआरसी के मौजूद ड्राफ्ट को भी गोगोई ने समय
  • ऊर्जा और पैसे की बर्बादी बताया।
  • गोगोई ने कहा
  • 'पूरे देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी
  • इसलिए एनआरसी पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।
  • हमारी सरकार आने पर हम इस ड्राफ्ट को खारिज कर देंगे: गोगोई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) पर चल रहे विवाद के बीच असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इसका समर्थन किया है। गोगोई ने इसे अपनी निजी राय बताया। उन्होंने कहा, "पूरे देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को बाहर करना जरूरी है, इसलिए एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। गोगोई ने कहा कि जिस जगह के लोग चाहते हैं, वहां एनआरसी लागू होना चाहिए, लेकिन भाजपा के पास इसे लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है।

Created On :   27 Aug 2018 4:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story