महा-एग्जिट पोल : बीजेपी की हालत खराब, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता पलटने के संकेत, मध्य प्रदेश में टक्कर

Exit poll for Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan election
महा-एग्जिट पोल : बीजेपी की हालत खराब, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता पलटने के संकेत, मध्य प्रदेश में टक्कर
महा-एग्जिट पोल : बीजेपी की हालत खराब, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता पलटने के संकेत, मध्य प्रदेश में टक्कर
हाईलाइट
  • ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।
  • मध्य प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देश भर की नजरें टिकी हुईं है।
  • वोटिंग के बाद चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ वक्त बाकी है
  • लेकिन एग्जिट पोल आ गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देश भर की नजरें टिकी हुईं है। इन चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। वोटिंग के बाद चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन एग्जिट पोल आ गए हैं। एग्जिट पोल्स ही काफी हद तक ये साफ कर देते हैं कि किस राज्य में चुनाव नतीजे किस दल के पक्ष में आएंगे। 6 एग्जिट पोल्स का औसत देखें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। हालांकि इसमें कांग्रेस को बीजेपी के मुकाबले कुछ बढ़त दिख रही है। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार जाती हुई दिखाई दे रही है।

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग हुए थी। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। राज्य में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है। नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स में मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। मध्य प्रदेश में छह में से तीन एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में है। जबकि दो में बीजेपी को बहुमत और एक में बराबरी का मुकाबला दिखाई दे रहा है। इनका औसत निकला जाए तो बीजेपी को 107, कांग्रेस को 113 और अन्य को 10 सीट मिलती दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए 116 सीटों की जरुरत है।

ABP- लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल
ABP न्यूज के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर बीजेपी को 94, कांग्रेस को 126 और अन्य को 10 सीटें मिलती दिख रही है।

टाइम्स नाऊ -सीएनएक्स
टाइम्स नाऊ -सीएनएक्स के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 102-120, कांग्रेस को 104-122 और अन्य को 4-11 सीटें मिल सकती है।

न्यूज 24-पेस मीडिया
न्यूज 24-पेस मीडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 98-108, कांग्रेस को 110-120 और अन्य को 10-14 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

टुडेज चाणक्य
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। यहां पर बीजेपी को 103, कांग्रेस को 125 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती है।

रिपब्लिक-जन की बात 
रिपब्लिक के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। यहां पर बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 95-115 और अन्य को 7 सीटें मिल सकती है।

......................................

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर दो चरण में वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ चुनाव के भी परिणाम 11 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे। यहां पर पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ में छह में से तीन एग्जिट पोल में बीजेपी और तीन में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। इनका औसत निकला जाए तो बीजेपी को 40, कांग्रेस को 46 और अन्य को 4 सीट मिलती दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरुरत है।  

ABP- लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल
ABP न्यूज के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता बचाने में कामयाब होती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 52, कांग्रेस को 35 और अन्य को 3 सीटें मिलती दिख रही है।

टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस को 35, और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 55-65, बीजेपी को  21-31 और अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती है।

न्यूज 24-पेस मीडिया
न्यूज 24-पेस मीडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को 36-42, कांग्रेस को 45-51 और अन्य को 4-8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

टुडेज चाणक्य
छत्तीसगढ़ में टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल में बीजेपी को 36, कांग्रेस को 50 और अन्य को 4 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

रिपब्लिक-जन की बात
छत्तीसगढ़ में रिपब्लिक के एक्जिट पोल में बीजेपी को 35-43, कांग्रेस को 40-50 और अन्य को 3-7 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। 

......................................

राजस्थान
राजस्थान चुनाव में विधानसभा की 200 सीटें है। शुक्रवार को हुई वोटिंग के बाद चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में राज्य विधानसभा में बीजेपी के पास 160 सीटें हैं, वहीं कांग्रेस के 25 विधायकों के साथ अब तक प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में काम कर रही है। राजस्थान में 6 में से 5 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं एक एग्जिट पोल बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बता रहा है। इनका औसत निकला जाए तो बीजेपी को 78, कांग्रेस को 111 और अन्य को 11 सीट मिलती दिखाई दे रही है। राजस्थान में बहुमत के लिए 101 सीटों को जरुरत है।

ABP- लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल
ABP न्यूज के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता बनती दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 83, कांग्रेस को 101 और अन्य को 15 सीटें मिलती दिख रही है।

टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 85, कांग्रेस को 105, और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 55-72, कांग्रेस को 119-141 और अन्य को 4-11 सीटें मिल सकती है।

न्यूज 24-पेस मीडिया
न्यूज 24-पेस मीडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर कांग्रेस की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में बीजेपी को 70-80, कांग्रेस को 110-120 और अन्य को 5-15 सीटें मिल सकती है।

टुडेज चाणक्य
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में भी बहुमत के साथ कांग्रेस की ही सरकार बनती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 68, कांग्रेस को 123 और अन्य को 8 सीटें मिलती दिख रही है।

रिपब्लिक-जन की बात
रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 83-103, कांग्रेस को 81-101 और अन्य को 15 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है।

 

 

Created On :   7 Dec 2018 12:34 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story