बारूदी सुरंग में विस्फोट, लड़की ने खोया अपना पैर

Explosion in landmine, girl lost her leg in Uri Sector
बारूदी सुरंग में विस्फोट, लड़की ने खोया अपना पैर
उरी सेक्टर बारूदी सुरंग में विस्फोट, लड़की ने खोया अपना पैर
हाईलाइट
  • पुलिस ने लड़की की पहचान उरी सेक्टर के हथलंगा गांव की 20 वर्षीय मासूमा के रूप में की है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक लड़की को अपना पैर गंवाना पड़ा।

पुलिस ने लड़की की पहचान उरी सेक्टर के हथलंगा गांव की 20 वर्षीय मासूमा के रूप में की है।

सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त लड़की अपने घर के पास भेड़ चरा रही थी।

उरी के उप-जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उसके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसका पैर काटना पड़ा।

सूत्रों ने कहा, उसे विशेष इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बारामूला में रेफर कर दिया गया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   22 Dec 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story