बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में अमेरिका से आए एफ-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान, विशेष आकर्षण का केंद्र बने

F-35 stealth fighter aircraft from America became the center of special attraction at the ongoing Aero India show in Bengaluru
बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में अमेरिका से आए एफ-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान, विशेष आकर्षण का केंद्र बने
14 वें एयरो इंडिया शो बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में अमेरिका से आए एफ-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान, विशेष आकर्षण का केंद्र बने
हाईलाइट
  • भारत आया एफ 35 स्टेल्थ विमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में चल रहे 14 वें एयरो इंडिया शो में अमेरिका से आए एफ-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।  एफ-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान  पहली बार भारत की धरती पर आया है। मंगलवार को अमेरिका के 02 एफ-35 लाइटनिंग विमान बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पर दिखाई दिए।  हालांकि बताया जा रहा है कि शो में शामिल हुए 02 एफ 35 स्टेल्थ विमान लॉकहीड मार्टिन कंपनी की तरफ से नहीं, बल्कि अमेरिकी सरकार की तरफ से गुडविल जेस्चर के तहत लाए गए। जो उत्ते और अलास्का एयरबेस से यहां पहुंचे हैं।

इसकी खासियत है कि स्टेल्थ होने की वजह से यह रडार से डिटेक्ट होने से बच निकलता है, इन विमानों का निर्माण अमेरिका की जानी-मानी एयरोस्पेस कंपनी, लॉकहीड मार्टिन करती है।


एफ 35 के एयरो-इंडिया 2023 में पहुंचने से ये चर्चा तेज होने लगी है कि अब भारतीय वायुसेना के एमएफआरए प्रोजेक्ट  में  लॉकहीड मार्टिन निर्मित इन विमानों को शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें वायुसेना को 114 मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट (एमएफआरए) की जरूरत है। जिसमें मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही विमानों के निर्माण की योजना है। लॉकहीड मार्टिन कुछ साल पहले तक अपने एफ-21 एयरक्राफ्ट को इस प्रोजेक्ट में शामिल करना चाहती थी। लेकिन अब एफ35 के भारत में आने पर ये चर्चा होने लगी कि अब इस प्रोजेक्ट से एफ-21 को बाहर किया जा सकता है, और एफ-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान को शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें अभी तक भारत के पास कोई फिफ्थ जेनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट नहीं है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और डीआरडीओ फिलहाल एमका यानि एडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) पर काम कर रही है। 

Created On :   14 Feb 2023 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story