खुदकुशी कर चुके किसानों के बच्चों को मॉल में जाने से रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/नागपुर। दिल्ली के DLF साकेत मॉल में गुरुवार को एक ऐसी घटना घटी, जिससे देशवासियों को शर्मसार होना चाहिए। मॉल के अधिकारियों ने बच्चों के अंदर घूमने पर रोक लगाई और कहा कि मॉल में जाने के लिए इन बच्चों को विशेष अनुमति लेनी पड़ेगी। बच्चों के साथ गए स्वराज इंडिया के वालंटियर्स ने जब इसका जोरदार विरोध किया तो मॉल के अधिकारियों ने बच्चों से माफ़ी मांगकर उन्हें अनुमति दे दी।
बुधवार को जंतर-मंतर पर हुए किसान मुक्ति संसद में महाराष्ट्र के किसान परिवारों के 40 अनाथ बच्चे अपनी पीड़ा और किसान परिवार की समस्या बताने आये थे। ये वो बच्चे हैं, जिनके अभिभावक खेती करने के लिए गए कर्ज़ तले दबकर आत्महत्या कर चुके हैं। बड़े ही अफ़सोस की बात है कि आँखों में उम्म्मीद लेकर दिल्ली आए इन बच्चों को देश की राजधानी में भी अपमान झेलना पड़ा। वो तो इन बच्चों के साथ स्वराज इंडिया के वॉलंटियर्स थे, जिन्होंने विरोध किया, वरना ऐसे मॉल में न जाने कितनी ऐसी शर्मनाक घटनाएं आए दिन होती होंगी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से यह भी पता चलता है कि ख़ुदकुशी कर चुके किसानों के छोटे बच्चों के प्रति संवेदना होना तो दूर, हमारी दिल्ली के मॉल वाले और शहरी आबादी वाले इन बच्चों की पीड़ा से भी अनजान हैं।
Created On :   20 July 2017 7:33 PM IST