- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Fire broke out in a chemical factory in Belapur Mumbai, 12 fire tenders at the spot
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई : तीन केमिकल फैक्ट्रियों में लगी आग, फायर विभाग काबू पाने में जुटा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवी मुंबई के खैरणे एमआईडीसी इलाके में स्थित पांच कंपनियां भीषण आग की चपेट में आकर जल गई। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार आग अलमा नाम की कंपनी से शुरू हुई और जल्द ही पास स्थित वैष्णवी, नारालब्स, प्रोटोन और नाइक एनवायरनमेंट कंपनियां भी इसकी चपेट में आ गई।
आग इतनी भयानक थी कि इसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। आग के बीच कंपनियों से विस्फोट की आवाजें भी आ रही थी। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घटना स्थल पर पहुचीं थी। आग पर काबू पैने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। चार कंपनियां पूरी तरह जल चुकी हैं। आग में करोड़ों का सामान जल कर राख ही गया है।
Fire broke out in a chemical factory in Belapur (Mumbai); 12 fire tenders at the spot. (earlier visuals) #Maharashtra pic.twitter.com/xhYNvyjaBx
— ANI (@ANI) April 25, 2018
खबर लिखे जाने तक कूलिंग प्रक्रिया जारी थी। इसके बाद परिसर की तलाशी शुरू की जाएगी। फिलहाल आग लगने की वजह पता नही चल पाई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आसाराम की करतूतों की कहानी, जानिए बीते 5 साल में कब क्या हुआ
दैनिक भास्कर हिंदी: आसाराम के 4 करोड़ भक्त, जोधपुर सेंट्रल जेल की दीवारों पर लिखा संदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: बलात्कारी आसाराम के साथ जेल काटेंगे सलमान शिकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात के हंजियासर में भूकंप के झटके, 4.6 रिक्टर स्केल रही तीव्रता