कुएं की सफाई के लिए उतरा था मजदूर, वापस नहीं आया तो 4 और उतरे, सभी की मौत

Five people died due to poisonous gas in well in Kalyan, Thane
कुएं की सफाई के लिए उतरा था मजदूर, वापस नहीं आया तो 4 और उतरे, सभी की मौत
कुएं की सफाई के लिए उतरा था मजदूर, वापस नहीं आया तो 4 और उतरे, सभी की मौत
हाईलाइट
  • कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के चलते पांच लोगों की मौत हो गई
  • गुरूवार दोपहर तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ
  • ठाणे जिले के कल्याण में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण में कुएं में उतरने के बाद जहरीली गैस में दम घुटने के चलते दो दमकल के जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक मजदूर कुएं में सफाई के लिए उतरा था, वह ऊपर नहीं आया तो उसे निकालने के लिए कुए के मालिक बाप-बेटा कुएं में गए। वे दोनों भी वापस नहीं आए, तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के दो जवान भी कुएं में लापता लोगों की तलाश में उतरे लेकिन उन्होंने भी कुएं के भीतर ही दम तोड़ दिया। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिससे मौत की वजह पता लगाई जा सके।

हादसा गुरूवार दोपहर तीन बजे के करीब हुआ। कल्याण पूर्व के नेतीवली लोकग्राम इलाके में स्थित इस कुएं में कचरा जमा हो गया था। इस कुएं के करीब से नाला गुजरता है, जिसमें से रासायनिक कचरा प्रवाहित होता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाले के चलते कुआं भी जहरीले रसायनों ने भर गया था। कुंआ भीमाशंकर मंदिर परिसर में है।

मंदिर के ट्रस्टी राहुल गोस्वामी ने एक मजदूर को कुएं की सफाई करने के लिए बुलाया था। मजदूर कुएं में उतरा लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद राहुल खुद कुएं में उतरकर उसे देखने गए। वे वापस नहीं लौटे तो उनके पिता गुणवंत गोस्वामी भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वापस नहीं लौटे। हादसे की सूचना मिलने के बाद राहत व बचाव के लिए पहुंचे दमकल जवानों प्रमोद वाकचोरे और अनंत शेलार ने भी कुएं में उतरने के बाद दम तोड़ दिया।

Created On :   1 Nov 2018 10:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story