भारत-पाक तनाव के बीच रद्द की गई थी नौ हवाई अड्डों पर उड़ाने, दोबारा हुई बहाल

Flight operations at nine airports resume after brief suspension
भारत-पाक तनाव के बीच रद्द की गई थी नौ हवाई अड्डों पर उड़ाने, दोबारा हुई बहाल
भारत-पाक तनाव के बीच रद्द की गई थी नौ हवाई अड्डों पर उड़ाने, दोबारा हुई बहाल
हाईलाइट
  • एयरक्राफ्ट पाइलटों को सुरक्षा और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए जारी किए गए NOTAM को वापस ले लिया गया है।
  • ऐतियात के तौर पर भारत ने कुछ देर के लिए नौ हवाई अड्डों को बंद कर दिया था।
  • नौ हवाई अड्डों पर उड़ान सेवाएं बुधवार को कुछ देर के लिए बंद करने के बाद दोबारा बहाल कर दी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीनगर, जम्मू और लेह सहित नौ हवाई अड्डों पर उड़ान सेवाएं बुधवार को कुछ देर के लिए बंद करने के बाद दोबारा बहाल कर दी गई है। एयरक्राफ्ट पायलटों को सुरक्षा और अन्य संभावित परिस्थितियों को देखते हुए जारी किए गए नोटिस टू एयर मैन टू अलर्ट एयरक्राफ्ट पोटेंशियल हैजार्ड अलॉन्ग ए फ्लाइट रूट (NOTAM) को वापस ले लिया गया है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी कारण एहतियात के तौर पर भारत ने कुछ देर के लिए नौ हवाई अड्डों को बंद कर दिया था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने कहा था "इमरजेंसी के मद्देनजर नागरिक हवाई यातायात अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।" हालांकि, अधिकारी ने इमरजेंसी के नेचर के बारे में जानकारी नहीं दी थी। इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दिल्ली के पूरे हवाई क्षेत्र को खाली कर दिया गया है। बुधवार दोपहर 12:25 के बाद अमृतसर, पठानकोट, पिथौरागढ़, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। इन हवाई अड्डों पर जाने वाली कुछ उड़ानों को उनके मूल स्टेशनों की ओर मोड़ दिया गया था। अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें हवाई यातायात नियंत्रकों से निर्देश मिले हैं कि हवाईअड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद है।

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद बुधवार सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस हमले को विफल करते हुए उनके एक F-16 विमान को मार गिराया। इस कार्रवाई में भारत को भी नुकसान उठाना पड़ा और इस कार्रवाई में एक मिग विमान क्रैश हो गया। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने एक भारतीय पायलट के बंधक बना लिया है। हालांकि भारत की तरफ से फिलहाल इतना ही कहा गया है कि एयरफोर्स का  एक पायलट लापता है। 

Created On :   27 Feb 2019 6:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story