फारूक बोले- इनके बाप का नहीं PoK, शाहनवाज का जवाब- PAK के बाप का भी नहीं

डिजिटल डेस्क, उड़ी/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला PoK पर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि PoK किसी के बाप का हिस्सा नहीं है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने फारूक अब्दुल्ला को जवाब देते हुए कहा, कि अगर PoK भारत के बाप का नहीं है तो वो पाकिस्तान के बाप का भी नहीं है।
लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उड़ी सेक्टर में बयान देते हुए फारूक ने कहा, "आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि PoK हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है।" फारूक ने कहा, "70 साल बीत गए हैं। वो पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि PoK हमारा हिस्सा है।"
गौरतलब है कि फारूक ने हाल ही में PoK को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा था कि कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, वह भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, ये नहीं बदलने वाला है।
फारूक ने कहा था कश्मीर हर तरफ जमीन से घिरा लैंडलॉक्ड प्रदेश है, इसलिए इसकी आजादी कभी संभव नहीं है। उन्होंने कहा था कि हमारे एक तरफ चीन है, एक ओर पाकिस्तान और एक ओर भारत। तीनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। जो आजादी मांग रहे हैं वो गलत हैं।
कश्मीर के अमन चैन की बात करते हुए फारूक ने कहा था कि अगर कश्मीर में भारत सरकार अमन चैन चाहती है तो उसे पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी होगी। इसमें कश्मीर के दोनों ही हिस्सों को स्वायत्तता देनी होगी।
फारूक के इस बयान का ऋषि कपूर ने समर्थन किया था। ऋषि ने उन्हीं की लाइन दोहराते हुए लिखा था, "फारूक अब्दुल्ला जी, सलाम! सर, मैं आपसे पूर्ण रूप से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर हमारा है और PoK उनका। हमारी समस्या के समाधान का यह एकमात्र तरीका है। मैं 65 साल का हूं और मैं मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे उनकी जड़ें देखें। बस करवा दीजिए। जय माता दी!"
Created On :   15 Nov 2017 9:14 PM IST