मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई

Former Home Minister Anil Deshmukh arrested in money laundering case, ED took action
मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
महाराष्ट्र मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
हाईलाइट
  • पूछताछ में नहीं दिए सही जवाब
  • बार-बार समन भेजने के बाद भी पहले नहीं हुए थे हाजिर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनी लांड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है है। ईडी ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।  बता दें कि अनिल देशमुख सोमवार को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर खुद ईडी दफ्तर पहुंच गए थे जबकि  इससे पहले कई बार उन्हें ईडी ने समन भेजा था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। इसके पहले  वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए.लेकिन सोमवार को वे ईडी दफ्तर भी पहुंचे और फिर पूछताछ में शामिल भी हो गए।  ईडी ने पूरे 12 घंटे तक देशमुख से सवाल-जवाब किए. लेकिन कोई भी जवाब ईडी को ठीक नहीं लगा। ऐसे में देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया।  ईडी ने स्पष्ट कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने जांच में सहयोग नहीं किया। खबर ये भी है कि गिरफ्तारी से पहले अनिल देशमुख का बयान दर्ज किया गया था।  उन तमाम आरोपियों के बयान भी देशमुख के सामने रखे गए थे जिनका इस अपराध में सक्रिय योगदान था। लेकिन देशमुख किसी भी सवाल पर स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।  वे सिर्फ आरोपों का खंडन करते रहे । ईडी ने अपनी जांच के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।

Created On :   2 Nov 2021 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story