पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंचे, कल RSS कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Former president Pranab Mukherjee arrives in Nagpur for RSS event
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंचे, कल RSS कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंचे, कल RSS कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार शाम नागपुर पहुंच गए हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। विपक्षी दलों की आलोचना और अस्वीकृति के बीच, पूर्व राष्ट्रपति नागपुर पहुंचे।

 

 

राजभवन में ठहरें हैं प्रणव मुखर्जी

सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा था कि आरएसएस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की उपस्थिति देश में "अवांछनीय अंतर" पैदा करेगी। एक और नेता, सी के जाफर शरीफ ने 30 मई को मुखर्जी को पुनर्विचार के लिए एक पत्र लिखा था। आरएसएस का कार्यक्रम 7 जून को आयोजित किया जाएगा। RSS ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के ठहरने के लिए राजभवन में व्यवस्था की है।

 

 

प्रणब दा बोले जो बोलूंगा कल बोलूंगा

निमंत्रण के बाद उठे सवालों को लेकर प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि वह जो कहेंगे 7 जून को ही कहेंगे। उन्होंने कहा था कि "संघ के कार्यक्रम को लेकर कई चिट्ठियां मिली हैं। अब तक किसी को कोई जवाब नहीं दिया है। जो बोलना है कार्यक्रम में ही बोलूंगा।" दरअसल, कई कांग्रेसी नेताओं ने प्रणब को चिट्ठी लिखकर और कॉल कर संघ के कार्यक्रम में नहीं जाने की सलाह दी थी। चिदंबरम ने कहा कि प्रणब दा को सम्मेलन में संघ को उसकी खामियां बतानी चाहिए।  

 

कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गवर्नर हाउस में दो दिन तक रुकेंगे। जिसके बाद प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे।

 

Created On :   6 Jun 2018 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story