LOC के रास्ते भारत में एंटर हुए जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी, सेना अलर्ट पर

LOC के रास्ते भारत में एंटर हुए जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी, सेना अलर्ट पर
हाईलाइट
  • 48 घंटों से लगातार हो रही है गोलीबारी
  • पाकिस्तान बैट के जवानों ने घात लगाकर किया हमला
  • पाकिस्तानी फायरिंग का फायदा उठाकर घुसे आतंकी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4-5 आतंकी सीमा पार से हिंदुस्तान में दाखिल हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक सीमा पर गहराए तनाव का फायदा उठाते हुए आतंकी भारत में दाखिल हो गए। जानकारी सामने आने के बाद से सेना अलर्ट पर है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ की घटनाओं की कोशिशों में बढ़ोतरी हुई है, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। 

सेना के सूत्रों के मुताबिक बैट ने एलओसी पर कई जगहों से घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे हर बार नाकाम कर दिया गया, लेकिन पीओके से 4 आतंकियों का समूह जम्मू कश्मीर में दाखिल हो गया। पाक की सेना ने ही माछिल में भी घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे आर्मी ने नाकामयाब कर दिया। 
 
पाकिस्तानी बॉर्डर फोर्स के जवानों ने भारतीय सेना पर घात लगाकर हमला किया और जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को दाखिल करा दिया है। आतंकियों की घुसपैठ के बारे में इंटेलिजेंस और सुरक्षाबलों को जानकारी दी जा चुकी है। सीमा पर पिछले 48 घंटों से गोलीबारी हो रही है। 

 

 

 

 

 

Created On :   4 Aug 2019 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story