अगला चुनाव लड़ने के लिए तैयार है गौर

gaur is ready to contest next election
अगला चुनाव लड़ने के लिए तैयार है गौर
अगला चुनाव लड़ने के लिए तैयार है गौर

 

टीम डिजिटल,भोपाल. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 87 वर्षीय बाबूलाल गौर में अभी भी युवाओं जैसा जोश और उत्साह हैं. शुक्रवार  को अपने जन्मदिन मानते हुए उन्होंने कहा  वे अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. गौर को बधाई देने के लिए राजधानी भोपाल स्थित उनके बंगले पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के नेता भी उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए बंगले पर पहुंचे. बाबूलाल गौर को पिछले साल 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के फॉर्मूले के तहत मंत्री पद छोड़ना पड़ा था.लेकिन शुक्रवार को गौर ने कहा  उन्होंने कहा कि, पार्टी का निर्णय जो भी हो, लेकिन वे अपनी विधानसभा सीट कभी नहीं छोड़ेंगे.



 

Created On :   2 Jun 2017 3:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story