- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Ghulam Nabi Azad on muslim reservation bill passed by TRS govt
दैनिक भास्कर हिंदी: मुस्लिम आरक्षण के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं तेलंगाना सीएम : गुलाम नबी आजाद

हाईलाइट
- 'TRS जानती है कि कोर्ट 5% मुस्लिम आरक्षण को नकार चुकी है, 12% आरक्षण का तो सवाल ही नहीं उठता'
- 'साल 2004 में कांग्रेस ने मुस्लिमों को 5% आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन कोर्ट ने उनके फैसले को खारिज कर दिया था।'
- तेलंगाना सरकार ने इस साल अप्रैल में पास किया था 12% मुस्लिम आरक्षण वाला बिल
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने तेलंगाना सरकार द्वारा अप्रैल में पास किए गए 12% मुस्लिम आरक्षण के बिल को राज्य की जनता के साथ धोखा बताया है। उन्होंने कहा है कि तेलंगाना सीएम केसीआर को पता है कि इतना आरक्षण संभव नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने यह बिल पास कराया ताकि मुस्लिम वोटों को ठगा जा सके। उन्होंने कहा, 'तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) यह अच्छे से जानती है कि कोर्ट पहले ही 5% मुस्लिम आरक्षण के प्रस्ताव को नकार चुकी है। इसके बाद भी TRS चीफ केसीआर ने मुस्लिमों को 12% आरक्षण देने के लिए अप्रैल में बिल पास कराया। वे यह जानते थे कि कोर्ट इसे रद्द कर देगा। यह सिर्फ मुस्लिम वोटों को ठगने के लिए उठाया गया कदम था। यह तेलंगाना की जनता के साथ एक तरह का धोखा है।'
गुलाम नबी आजाद ने बताया, 'साल 2004 में कांग्रेस ने मुस्लिमों को 5% आरक्षण देने का वादा किया था। दिवंगत सीएम राजशेखर रेड्डी ने पहली बार मुस्लिम आरक्षण पर यह बड़ा फैसला लिया था, लेकिन कोर्ट ने 5% आरक्षण देने के उनके फैसले को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने मुस्लिम आरक्षण को महज 4% तक सीमित रखने का आदेश दिया था।'
गुलाम नबी ने कहा कि TRS ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम उठाए हैं। यह सिर्फ जनता को ठगने के लिए हैं। तेलंगाना की जनता को ऐसे धोखों से सावधान रहना चाहिए।
बता दें कि अप्रैल में तेलंगाना सरकार ने राज्य में मुस्लिमों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण बढ़ाने वाला बिल पास किया था। इसके अनुसार राज्य में शिक्षा क्षेत्र और सरकारी नौकरियों में मुस्लिमों को 12% और अनुसूचित जनजातियों को 10% आरक्षण दिया जाना है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।