उप्र : ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

Girl dies after getting crushed by UP truck, mob set fire to truck
उप्र : ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
उप्र : ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

फतेहपुर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर के राधानगर में शनिवार को ट्रक से कुचल कर एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई, जिसके बाद भड़की भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी।

शहर कोतवाल (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने बताया, मलाका गांव की 16 साल की छात्रा शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। राधानगर मुहल्ले में बांदा की ओर से गिट्टी भर कर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया, छात्रा की मौत के बाद भड़के स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी, जिसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ कर फरार हुए चालक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही ट्रक में आग लगाने वालों को भी चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   12 Oct 2019 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story