- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Goa BJP President says, CM resignation rumours are false
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम पर्रिकर नहीं देंगे इस्तीफा, पूरा करेंगे कार्यकाल : गोवा बीजेपी अध्यक्ष

हाईलाइट
- गोवा बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम पर्रिकर के इस्तीफे की खबरों को बताया अफवाह।
- विजय तेंदुल्कर ने कहा, सीएम निश्चित तौर पर अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
- नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अग्नाश्य संबंधी बीमारी को लेकर उनका इलाज चल रहा था।
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा के बीजेपी अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने उन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है, जिनमें कहा जा रहा था कि सीएम मनोहर पर्रिकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि लंबे समय से मनोहर पर्रिकर बीमार चल रहे थे और वह अपने इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे। इसके बाद से विपक्ष लगतार मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
विजय तेंदुलकर ने कहा कि सीएम का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और जो अफवाहें फैलाई जा रही है कि सीएम इस्तीफा दे सकते हैं ये पूरी तरह से झूठी है। तेंदुलकर ने कहा, 'गोवा में गठबंधन वाली सरकार 5 सालों के लिए बनी है और सीएम अपना कार्यकाल निश्चित तौर पर पूरा करेंगे।' इससे पहले, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार दोपहर को नई दिल्ली से अपने गृहराज्य लौट आए। नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पेनक्रियाज़ संबंधी बीमारी को लेकर उनका इलाज चल रहा था।
कुछ दिन पहले कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर बीजेपी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए कहा था। गोवा के कांग्रेसी विधायक चाहते थे कि मौजूदा सरकार को बर्खास्त किया जाए और उन्हें वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए दावेदारी पेश करने का मौका दिया जाए। राज्यपाल से मुलाकात के बाद विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर कहा था कि राज्यपाल को विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए।
40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास अभी 14 विधायक हैं। बीजेपी को महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के 3, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के 3 के साथ तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल था, जो कुल संख्या को जोड़कर 23 तक पहुंचा रहा था, लेकिन अब गोवा फॉरवर्ड के उपाध्यक्ष ट्राजनो डिमेलो ने इस्तीफा दे दिया है, यानी अब बीजेपी के साथ कुल 22 विधायकों का समर्थन बचा है। कांग्रेस और एनसीपी के पास 17 विधायक हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एम्स में भर्ती गोवा CM मनोहर पर्रिकर, धवलीकर हो सकते हैं नए सीएम
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पर सस्पेंस, इलाज के लिए आज रात अमेरिका रवाना होंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या राहुल गांधी को सर्जिकल स्ट्राइक में साथ लेकर जाते? : मनोहर पर्रिकर
दैनिक भास्कर हिंदी: गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर लौटे भारत, US में करीब ढाई महीनों से चल रहा था इलाज
दैनिक भास्कर हिंदी: गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का वीडियो संदेश, जल्द लौटूंगा भारत