सरकार गरीब है, इसे अधिक करों की जरूरत : चिदंबरम
By - Bhaskar Hindi |8 Jun 2020 4:01 PM IST
सरकार गरीब है, इसे अधिक करों की जरूरत : चिदंबरम
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। तेल कंपनियों द्वारा सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी करने के बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, सरकार गरीब है, इसे अधिक करों की आवश्यकता है।
चिदंबरम ने कहा, तेल कंपनियां गरीब हैं, उन्हें बेहतर कीमतों की जरूरत है। केवल गरीब और मध्यम वर्ग गरीब नहीं हैं, इसलिए वे भुगतान करेंगे।
उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतें दो दिनों में दो बार बढ़ीं, इसके दो सप्ताह पहले कर ईंधन पर कर बढ़ाए गए थे। इस बार तेल कंपनियों के फायदे के लिए।
राष्ट्रीय राजधानी में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, पेट्रोल और डीजल दोनों का खुदरा मूल्य क्रमश: 72.46 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गया। अन्य शहरों में उत्पादों पर कर ढांचे के आधार पर कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।
Created On :   8 Jun 2020 9:31 PM IST
Tags
Next Story