तमाम आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर सरकार की नजर: पासवान

Government keeps an eye on availability of all essential commodities: Paswan
तमाम आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर सरकार की नजर: पासवान
तमाम आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर सरकार की नजर: पासवान
हाईलाइट
  • तमाम आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर सरकार की नजर: पासवान

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता लगातार बनाए रखने पर सरकार की नजर है और ऐसी किसी भी चीज की किल्लत नहीं हो इसके लिए राज्य सरकारों से संपर्क बनी हुई है।

पासवान ने एक ट्वीट के जरिए कहा, कोरोना (कोविड-19) के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है और केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के संपर्क है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो। सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें।

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के उपायों के तहत देशभर में पूर्ण लॉकडाउन है और लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है, लेकिन सरकार ने कहा है कि इस दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहेगी।

Created On :   25 March 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story