सरकार पेट्रोल, डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे : राहुल

Government should stop profiteering from petrol, diesel: Rahul
सरकार पेट्रोल, डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे : राहुल
सरकार पेट्रोल, डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे : राहुल

नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कहा है कि वह पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे और दाम घटाए। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें 22 बार बढ़ाई गई हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से चोट दो तरीके से लगती है। एक जो आप सीधे भुगतान करते हैं, और दूसरा उपभोक्ता उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के कारण, जिनमें आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

राहुल ने कहा कि एक तरफ सरकार ने बड़े लोगों के ऋण को कम कर दिया है, दूसरी ओर यह ईंधन की कीमतों से मुनाफाखोरी की कोशिश कर रही है, गरीब और किसान पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण देश में आर्थिक सुनामी आया हुआ है। अमीर और गरीब सहित सभी प्रभावित हुए हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने सरकार से गरीबों की मदद करने के लिए न्याय (न्यूनतम आय योजना) लागू करने का आग्रह किया था लेकिन सरकार ने नहीं सुना।

Created On :   29 Jun 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story