सेना के लिए 3500 करोड़ के हथियार खरीदने को मिली मंजूरी

government will purchase assault rifles and carbine for Army
सेना के लिए 3500 करोड़ के हथियार खरीदने को मिली मंजूरी
सेना के लिए 3500 करोड़ के हथियार खरीदने को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सेना के लिए बड़ी रक्षा खरीद को मंजूरी दी है। सरकार ने मंगलवार को 3500 करोड़ रुपए की असॉल्ट राइफलें और कार्बाइन खरीद को हरी झंडी दिखाई है। इसके तहत 3547 करोड़ रुपए की 72,000 असॉल्ट राइफलों और 93,895 कार्बाइनों की खरीदी की जाएगी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

फास्ट ट्रैक बेसिस पर सीमा पर तैनात सैनिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे ताकि सेना को जल्द से जल्द ये हथियार मिल सकें। सेना में 6 लाख से ज्यादा असॉल्ट राइफलों और 3 लाख से ज्यादा कार्बाइनों की जरूरत बताई जाती है। 

इस दौरान मेक इन इंडिया के तहत डिफेंस डिजाइन और प्रोडक्शन में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए डिफेंस एक्विजिशन कमेटी ने मेक-2 कैटगरी के तहत हथियार खरीद प्रक्रिया में कुछ संशोधन भी किए गए हैं। इसमें सरकारी हस्तक्षेप को कम करने की कोशिश गई है। संशोधित खरीद प्रक्रिया के तहत रक्षा मंत्रालय खुद इंडस्ट्री से प्रस्ताव स्वीकार कर सकता है। अब स्टार्ट-अप भी भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उपकरण विकसित कर सकते हैं। मेक-2 प्रॉजेक्ट में शामिल होने के लिए योग्यता की शर्तों में भी ढील दी गई है।

सुखोई-30MKI उड़ाएंगी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

7 जनवरी को देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वो फाइटर प्लेन सुखोई में उड़ान भरेंगी। निर्मला सीतारमण जोधपुर स्थित वायुसेना के स्टेशन से सुखोई एमकेआई-30 से उड़ान भरेंगी। बता दें कि ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला मंत्री होंगी। सुखोई में उड़ान भरने का कार्यक्रम पहले पिछले महीने तय किया गया था लेकिन उस वक्त ये दौरा टल गया था।

Created On :   16 Jan 2018 10:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story