मप्र से कोल समाज का पलायन रोकेगी सरकार : कमलनाथ

Government will stop the migration of coal society from MP: Kamal Nath
मप्र से कोल समाज का पलायन रोकेगी सरकार : कमलनाथ
मप्र से कोल समाज का पलायन रोकेगी सरकार : कमलनाथ
हाईलाइट
  • मप्र से कोल समाज का पलायन रोकेगी सरकार : कमलनाथ

भोपाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय के कोल समाज को राज्य में ही रोजगार देकर उनका पलायन रोकने का वादा किया है।

मंत्रालय में कोल समाज के प्रतिनिधिमंडल से मंगलवार को मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल समाज को शिक्षित करने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास करेगी।

उन्होंने आगे कहा, किसी समाज को विकसित बनाने के लिए उसका शिक्षित होना जरूरी है। कोल समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयास किए जाएंगे। कोल समाज के पलायन को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि रोजगार के अवसर न होने पर कोल समाज का बड़ा वर्ग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों को पलायन कर जाता है।

मंत्रालय में कोल समाज का प्रतिनिधिमंडल आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री से मुलाकात के समय पूर्व विधायक कौशल्या गोटिया और कोल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

-- आईएएनएस

Created On :   7 Jan 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story